उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 50 के पार पहुँच गया है, वहीँ मामले में योगी सरकार अब भी लीपापोती में जुटी हुई है। इसी क्रम में यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद भी BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यूपी कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी(congress blames yogi) आदित्यनाथ पर भी हमला किया। इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला था।
मौतों की जिम्मेदार प्रदेश सरकार(congress blames yogi):
- यूपी कांग्रेस के नेताओं का दल शनिवार को गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।
- मेडिकल कॉलेज पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश सरकार को मौतों का जिम्मेदार बताया।
- साथ ही जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन पर आंकड़े छुपाने समेत,
- मृतकों के परिजनों को जबरन एंबुलेंस में भरकर घर भेजने का आरोप भी लगाया।
- वहीं लोगों ने यह भी कहा कि, जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन ने इस घटना का सही-सही आंकलन मीडिया तक नहीं पहुंचाया।
- वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यह आरोप लगाया है कि,
- ‘7 मरीजों की मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है’।
बच्चों की मौत पर राजनीति शुरू(congress blames yogi):
- गोरखपुर हादसे के बाद बैठे-बिठाए विपक्षी दलों को मुद्दा मिल गया है,
- जिसे भुनाने में विपक्ष कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
- गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज के वार्ड में हुई कई दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी।
- मेडिकल प्रशासन की लापरवाही से हुई मौतों पर विपक्षी पार्टी राजनीतिक रोटियां सेकने में जुट गई हैं।
- ज्ञात हो कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और,
- पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह, प्रमोद तिवारी सहित कई भाई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे।
- साथ ही इस घटना के लिए कांग्रेस नेताओं ने सरकार को दोषी भी ठहराया।
ये भी पढ़ें: बच्चों की मौत नहीं ये है नर संहार: साक्षी जी महाराज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें