Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांग्रेस भाई बहन की पार्टी,अखिलेश ने आतंकियों के मुकदमे वापस लिए -भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

congress-brother-sisters-party-akhilesh-withdrew-cases-of-terrorists-jp-nadda

congress-brother-sisters-party-akhilesh-withdrew-cases-of-terrorists-jp-nadda

कांग्रेस भाई बहन की पार्टी,अखिलेश ने आतंकियों के मुकदमे वापस लिए -भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

-भाजपा सबका साथ सबका विकास में करती भरोसा
-अन्य दल अपने क्षेत्र व परिवारवाद का ध्यान रखते
-हरदोई के सण्डीला में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
-कहाकि जो रक्षक ही भक्षक बन जाये ऐसे लोगों को यूपी नही देना है
-भरावन के जनता इंटर कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में बोले जेपी नड्डा

हरदोई के संडीला विधानसभा के भरावन क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस भारतीय और राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गई है बल्कि भाई बहन की पार्टी रह गई है। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव ने भी अपने मुख्यमंत्री बनने के दौरान आतंकियों के मुकदमे वापस करने का काम किया था।उन्होंने कहा जनता को भी सोचना है रक्षक ही भक्षक बन जाए ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश नहीं देना है।

हरदोई में उन्होंने कहाकि उनका सौभाग्य है कि जहां हिरण्यकश्यप का वध किया भगवान ने ऐसी पवित्र धरती पर आने का उनको सौभाग्य मिला।कहाकि चुनाव की बेला है और एक अध्यक्ष होने के नाते हरदोई के लोगों के दर्शन न करूं यह सम्भव नही इसलिए दर्शन करने आये है।उन्होंने कहाकि चुनाव आते ही सभी दल अपने तरीके से आकर्षित करते है लेकिन किसी पार्टी ने जो कहा वह नही किया लेकिन भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता के सामने छाती ठोककर कह सकते है कि जो कहा था किया है और जो कहेंगे करेंगे अन्य दल यह नही कह सकते।उन्होंने कहाकि कई पार्टियां क्षेत्रवाद वंशवाद परिवारवाद आदि से दूर नही और विकास को लेकर देश प्रदेश का नही सोंचते सिर्फ परिवार वाद करते है।

जेपी नड्डा ने कहाकि गुंडाराज न आये आतंकवाद को न पनपने दिया जाए इसके लिए एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर खोलेंगे जिससे भय मुक्त विकास युक्त उत्तर प्रदेश का सपना साकार हो क्योंकि अखिलेश राज में गुंडाराज था आज महिलाएं सुरक्षित है।टीकाकरण को लेकर नड्डा ने अखिलेश पर निशाना साधा कहाकि उन्होंने मोदी योगी भाजपा की वैक्सीन कहकर जनता को गुमराह किया लेकिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई और बाद में अखिलेश यादव ने भी वही वैक्सीन लगवाई।

जेपी नड्डा ने कहाकि मई 2007 में गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था उत्तर प्रदेश पुलिस कुछ न कर पाई क्योंकि उसमें हरकत उल जिहाद अल इस्लामी व इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी पकड़े गए थे।एक आजमगढ़ का एक जौनपुर का था।सीएम अखिलेश बने तो दोनों के केस वापस करने को कहा लेकिन हाईकोर्ट ने सजा सुनाई।31 दिसम्बर 2007 यूपी के रामपुर के सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमला किया गया 7 जवान शहीद हुए एनआईए ने नेपाल के बॉर्डर से शाहबदुद्दीन को पडका जो लश्कर ए तैयबा का कमांडर था तब 7 पकड़े गए उन पर केस चला अखिलेश ने केस वापस लिया फिर इलाहाबाद कोर्ट ने कहाकि नही ले सकते 4 को सजाए मौत 3 को उम्रकैद की सजा सुनाई।कहाकि हम संविधान में शपथ रक्षा की लेते है लेकिन इन्होंने क्या आतंकी की रक्षा की शपथ ली है।

Report – Manoj

Related posts

व्यापारी प्रदेश के अंदर आ रहा है और अपराधी प्रदेश से बाहर- CM

Divyang Dixit
7 years ago

शिवपाल ने अलीगढ़ में भाजपा पर साधा निशाना!

Divyang Dixit
8 years ago

अमेठी:साथ बैठकर पी थी शराब, मामूली विवाद में कर दी हत्‍या

Desk
4 years ago
Exit mobile version