उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने रविवार, 4 दिसम्बर को दलित सम्मेलन का आयोजन किया है, सम्मेलन के बाद पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा यूपी की रिज़र्व विधानसभा सीटों का दौरा किया जायेगा।
कांग्रेस ने बनायीं 85 टीमें:
- कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में सफलता के लिए नई स्ट्रेटेजी बनायीं है।
- जिसके तहत रविवार 4 दिसम्बर को दलित सम्मेलन का आयोजन किया है।
- दलित सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी की किसान यात्रा के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी।
- सम्मेलन का आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में किया गया है।
- दलित सम्मेलन के बाद कांग्रेस 85 टीमों को बनाएगी।
- यह टीमें प्रदेश की रिज़र्व विधानसभा सीटों पर जाकर कांग्रेस और राहुल गाँधी के सन्देश को प्रसारित करेंगी।
- ये टीमें गांव-गांव तक जाकर दलितों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगी।
- सूत्रों के मुताबिक, इस योजना की पूरी रूपरेखा खुद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने तैयार की है।
सवर्ण के साथ दलित वोटों पर भी नजर:
- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के तहत दलितों को भी आकर्षित करने की योजना बनायीं है।
- जिसके तहत 4 दिसम्बर को कांग्रेस ने दलित सम्मेलन का आयोजन किया है।
- गौरतलब है कि, शुरुआत से ही कांग्रेस सवर्ण और किसानों के साथ चुनाव में जीत की राह देख रही थी।
- वहीँ लगभग सभी दलों ने दलित वोटबैंक के आकर्षण के लिए कुछ न कुछ किया है।
- राहुल गाँधी भी इसी डगर पर चलते नजर आ रहे हैं।
- कांग्रेस की नजर अब सवर्ण के साथ-साथ दलित वोटबैंक पर जम गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें