बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का मातम पसरा तो सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष शुरू हो गया. स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठने लगे. सवाल चिकित्सा शिक्षा मंत्री पर भी उठने लगे.विपक्ष ने गर्मजोशी से लाडलों की लाश को माथे पर उठाया.दर्द जताया और सत्ताधारियों पर हमले शुरू कर दिए.
https://www.youtube.com/watch?v=P1FL-jAANT4
हमले के लिए सक्रिय हुआ विपक्ष
- चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के किरदार पर सवाल उठना लाजिमी था.
- सवाल के लिए खेमे सक्रिय हुए और विपक्ष की सक्रियता ने सत्ता पक्ष की बेचैनी बढ़ा दी.
जनाजों को देख कांग्रेस ज़िंदा हो गई :
- बात यहाँ सियासत की थी तो कांग्रेस के लिए ये मुद्दा बेहद अहम है.
- बतौर संजीवनी कांग्रेस ने मुद्दे को लपका.
- गुलाम नबी आजाद, राज बब्बर समेत प्रमोद तिवारी टीम के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज दर्द में राजनीतिक नफे की संभावनाएं तलाशने जा पहुंचे.
- बतौर विपक्ष फिर पुराना हिमायती राग अलापा गया.
- स्थितियों को भांपते हुए इस्तीफों को सरकार पर मत्थे पर चिपका दिया गया.
जांच पर सपा प्रमुख अखिलेश ने उठाए सवाल
- सवालों की श्रृंखला में सपा प्रमुख अखिलेश ने बतौर विपक्ष तीखे तीर मारने शुरू किए..
- मजिस्ट्रेट जांच पर सवाल उठा दिए.
- वहीँ सरकार पर वाकई विपक्ष ने पुख्ता कार्रवाई का दबाव बना दिया.
- कोई दो राय नहीं कि जिन्होंने अपने लाडलों को खोया है.
- व्यवस्थाओं के जनाजे के बाद आंखों को अश्कों से भिगोया है.
- उन्हें न्याय मिलना ही चाहिए.
- विपक्ष होगा तो सवाल होंगे.
- सवाल होंगे तो खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश होगी और उन कोशिशों में न्याय की गारंटी कितनी होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें