कांग्रेस ने नहीं बनाया हमारे विधायक को मंत्री, खुद ही कांग्रेस ने कर दिया रास्ता साफ़: अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में सपा विधायक को मंत्री न बनाए जाने से कांग्रेस से नाराज है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने एमपी में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है, फिर भी कांग्रेस ने हमारे विधायक को मंत्री नहीं बनाया।
  • अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसी हरकत कर कांग्रेस ने यूपी में हमारा रास्ता साफ कर दिया है।
  • अखिलेश के रुख से साफ हो गया है कि सपा- बसपा गठबंधन से कांग्रेस बाहर रहेगी।
  • पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं होगी।
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।
  • आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 214, बसपा को दो व सपा को एक सीट मिली थी।
  • जिसके बाद बहुमत के लिए जरूरी सीटों को जुटाने के लिए सपा-बसपा ने कांग्रेस का बिना शर्त समर्थन दिया था।
जीतने के बाद अहंकारी हो गई है कांग्रेस की सरकार: मायावती

समर्थन का एलान करते हुए मायावती ने कहा था कि हम एमपी में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को अहंकार से भरा हुआ करार दिया था। ऐसे में पहले मायावती व अब अखिलेश यादव के रुख से यह लगभग साफ लग रहा है कि यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा गठबंधन से बाहर रहेगी।

  • अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने कानून-व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है।
  • पहले बुलंदशहर में बड़ा बवाल
  • आगरा की हाल की घटना और मुख्यमंत्री के अपने जिले गोरखपुर में जिस तरह की घटनाए हो रही हैं।
  • उससे तो लगता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं।
आने वाले समय में सपा सरकार जीतकर वहां चुने हुए नेताओं की लगवाएगी प्रतिमाएं
अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में राजभवन से भी सवाल उठते थे लेकिन अब वहां पर लोगों को बुलाकर उनकी खातिरदारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले तो लोगों को सपना दिखाया और अब तक वादों को पूरा नहीं कर सके हैं। जब हम विकास कर रहे थे तो हमें जाति व धर्म से तौला गया था। लोकभवन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगवाने की बात पर अखिलेश ने भाजपा को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में सपा भी वहां चुने हुए नेताओं की प्रतिमा लगवाएगी।
  • वहीं, कुंभ को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि संगम में अच्छा किला बना हुआ है।
  • अगर ये प्रदेश के पर्यटन विभाग को मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा।
  • उन्होंने कहा कि संगम में एक बार नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने कुंभ करवाया था और एक बार मैंने।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें