Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कठुआ और उन्नाव की घटना से भारत पूरे संसार में शर्मसारः डॉ संजय सिंह

Congress launched candle march against Unnao Kathua rape

Congress launched candle march against Unnao Kathua rape

जम्मू कश्मीर के कठुआ व उन्नाव में हुए बलात्कार की घटनाओं के विरोध में अमेठी के मुंशीगंज में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु यूपी सरकार एवं जम्मू-कश्मीर की सरकार को सदबुद्धि प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। कांग्रेसी नेता व सांसद डॉ संजय सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

बेटियां बचेंगी तभी तो पढ़ेगी-

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी से आम जनता अब पूछ रही है कि बेटियां बचेंगीं तभी तो पढ़ेंगी।
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है उसके विधायक रेप करते है और कानूनी पंजे में हत्या करवाते है। उन्नाव और कठुआ की घटना से भारत पूरे संसार में शर्मसार हुआ है।

कसा तंज:-अमेठी में नेता घटनाये भी लेकर आती है-

कॉंग्रेसी नेता व सांसद डॉ संजय सिंह ने कहा कि आज जो हालात है देश व प्रदेश का खास तौर से अमेठी का,यह नेता आती है भाषण देती है और एलान करती है और साथ साथ अमेठी में घटनाये भी लेकर आती है । कैंडल मार्च के इस मौके पर कॉंग्रेस के नेता पदाधिकारी, सहित सौकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ेंः मंत्री के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में भिड़े कार्यकर्ता, मंत्री जी चलते बने

ये भी पढ़ेंः शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद छात्रा को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ ख़ुलासा

ये भी पढ़ेंः बलात्कार की दहशत: इस मोहल्ले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ‘नो एंट्री’

ये भी पढ़ेंः अाम्बेडकर का नाम लेने वाले ही नहीं दे रहें सम्मानः दिनेश शर्मा

ये भी पढ़ेंः जो दलितों से टकरायेगा वो, चूरचूर हो जायेगा: बाबा साहब की जयंती में लगे नारे

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर की सम्मेलन की शुरुआत

Short News
6 years ago

2 महीने बाद भी नहीं सौंपी गयी ‘Erach Dam’ की रिपोर्ट!

Divyang Dixit
7 years ago

कूड़ेभार थाने में तैनात महिला सिपाही निलंबित

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version