- कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर द्वारा दिये गए बिहार और उत्तर-भारतीयों के खिलाफ बयान पर गुजरात मे भड़की हिंसा को लेकर कोर्ट में मामला दाखिल.
- अधिवक्ता कमलेश चन्द्र त्रिपाठी ने एसीजेएम रवि प्रकाश शाहू के अदालत में परिवाद दाखिल किया है।
- अदालत ने पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 22 अक्टूबर की तारीख तय किया है।
यूपी बिहार के लोगों को गुजरात से निकालने को लेकर भड़काया विवाद:
- गुजरात में घटी घटनाओं को लेकर अहमदाबाद निवासी अल्पेश ठाकुर ने 9 अक्टूबर को सामूहिक रूप से कहा था कि बिहार और उत्तर भारत के लोग रोजी रोटी और नौकरी के नाम पर अपना प्रदेश छोड़कर आते हैं और गुजरात के स्थानीय लोगों की इज्ज़त लूट, मारपीट व लूटपाट करते हैं।
- जो हमारे गुजरात के स्थानीय लोग असुरक्षित हैं। इसलिए इन उत्तर भारतीय व बिहारी जहां भी बस, ट्रक, फैक्टरी, घर पर हों, हमला कर उनको मारपीट कर वापस भेज दिया जाए।
वाराणसी में अल्पेश के खिलाफ मुकदमा:
- अल्पेश ठाकुर का ऐसा बयान देश के लिए बहुत ही विनाशकारी हो सकता है। ऐसे में ठाकुर को दंडित किये जाने को लेकर परिवाद दाखिल किया गया है।
- काँग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर के बयान के बाद ही गुजरात से भारी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ा।
- वाराणसी समेत यूपी और बिहार के कई शहरों में अल्पेश ठाकुर का विरोध में प्रदर्शन हुए और किये भी जा रहे है।