कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आज़ाद ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को एक अच्छा कदम बताया। यूपी चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को विरोधियों के खिलाफ यह एक बड़ी जीत है। उनका कहना है कि इसके जरिये उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों को हराने में सफलता मिलेगी।
गठबंधन बना चर्चा का विषय
- गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि चुनाव में जीते से ज्यादा सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों हराना जरूरी है।
- उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जीत से कहीं ऊपर है, जिसका मकसद प्रदेशवासियों को विभाजनकारियों से बचाना है।
- वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि यह सब हार का डर है,
- जो दोनों पार्टियों को एक साथ ले आया।
- उन्होंने कहा कि बसपा भी इनसे जुड़ जाए, तो भी जीत बीजेपी की ही होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें