गाज़ीपुर– उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया गया था लेकिन इनकी दावे की हवा उस वक्त निकल गई जब इनके द्वारा दिए गए समय 15 जून तक भी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया, ऐसे में एक बार फिर योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. वही जनपद गाजीपुर जो बिहार को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है उसमें सिर्फ गड्ढा ही नहीं हुआ है बल्कि उनकी सड़कों में नहर भी बह रही हैं इसी को लेकर दिलदार नगर में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के फरीद अहमद गाजी आज से अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

सड़कें सड़क न रह कर तालाब बन चुकी है

जनपद गाजीपुर का यह दिलदार नगर बाजार है यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बिहार की सीमा स्टार्ट हो जाती है ऐसे में यहां की सड़के अच्छी होनी चाहिए, लेकिन यहा कि सड़कें सड़क न रह कर तालाब बन चुकी है.

आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे…

जिसमे आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे है.ऐसा भी नही की यह के लोगों ने इसके लिए आवाज़ नही उठाई. इन लोगो ने जनप्रतिनिधि से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक अपनी आवाज़ पहुंचाई  है.

नतीजा आज भी ढाक के तीन पात…

लेकिन नतीजा आज भी ढाक के तीन पात. ऐसे में जब कान बहरे हो जाए और जिम्मेदारों की आंख अंधी हो जाय तब लोकतंत्र में आमजन को मिले अधिकार का इस्तेमाल करना लाजमी हो जाता है.इसी के तहत आज से कांग्रेस के बैनर तले फरीद अहमद गाजी ने आज से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे है.

गाजीपुर में कितनी सड़के गड्ढा मुक्त हुई कोई बताने वाला नही है…

इनका साफ कहना है कि इनकी भूख हड़ताल तब खत्म होगी जब यहाँ गड्ढा भरना आरम्भ होगा.इनका कहना है कि सरकार प्रदेश में 85000 किलोमीटर सड़क गड्ढा मुक्त हुआ है. ऐसे गाजीपुर में कितना गड्ढा मुक्त हुआ कोई बताने वाला नही है. इनकी इस भूख हड़ताल में आमजन का भी समर्थन मिलना आरम्भ हो गया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें