राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित करने को लेकर प्रमोद तिवारी (pramod tiwari) ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस प्रकार की राजनीति कर रही है, उसे नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जैसे उच्च पद को लेकर बीजेपी ने राजनीति के स्तर को गिराने का काम किया है.
कांग्रेस सभी से बात कर तय करेगी उम्मीदवार:
- कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि कांग्रेस विचार कर रही है.
- सभी की सहमति के बाद ही नामों की घोषणा की जाएगी।
- उन्होंने कहा कि देश में किसानों को लेकर बीजेपी का नजरिया गलत है.
- किसानों के साथ ज्यादती की जा रही है.
- मंदसौर में किसानों को गोली मार दी गई.
- सरकार योग करने में व्यस्त है लेकिन देश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है.
रामनाथ कोविंद हैं NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार:
- देश को अगला राष्ट्रपति देने हेतु बीजेपी पार्टी द्वारा एक संसदीय बैठक की गयी.
- बता दें कि यह बैठक राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनज़र की गयी.
- साथ ही इस बैठक में NDA के लिए उम्मीदवार का नाम तय किया गया.
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा NDA की तरफ से उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है.
- बता दें कि रामनाथ कोविंद पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.