Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: CM योगी के प्रचार से कर्नाटक में कोई फर्क नही पड़ा- शशि थरूर

congress leader shashi tharur all india professional congress

congress leader shashi tharur all india professional congress

कांग्रेस के नेता और केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर आज राजधानी लखनऊ में हैं. शशि थरूर आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सम्मलेन में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता भी की. इस सम्मेलन में राजबब्बर भी शामिल हैं.

शशि थरूर ने इन मुद्दों पर की बात:

उन्होंने कर्नाटक चुनावों पर बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने कहा, “कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है. एग्जिट पोल पर विश्वास मत करे. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना रही है.”

“ये बहुत महत्वपूर्ण समय है देश के लिए। देश के सामने कई सवाल हैं। पिछले 4 साल में देश एक सही सरकार के हाथ में है ऐसा नहीं लगता।

उन्होंने कर्नाटक चुनावों में सीएम योगी के प्रचार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के सीएम के प्रचार से कर्नाटक में कोई फर्क नही पड़ा.
“योगी का प्रचार केवल दो मठ तक सीमित रहा.”

“इस सम्मेलन में हमने कई लोगों को बुलाया है जो AIPC के सदस्य हैं और कई ऐसे हैं जो सामान्य प्रोफेशनल्स हैं।”

“हमारे लिए ये समय है कि हम बेहतर परिस्थितियों पर राष्ट्र को आगे बढ़ा सकें ना कि भेद पैदा करके।”

प्रोफेशनल्स से करेंगे बात:

“प्रोफेशनल को जोड़ने के लिए यूपी में हर उस इलाके में प्रोग्राम करेगे जहा बिजनेश मेन की संख्या ज्यादा है.”

“हम प्रोफेशनल की सोच जानेंगे, जानेंगे कि GST के बाद किस तरह से व्यापारी परेशान है.”

“3 विषयो के चैप्टर है 19 राज्यो में जहा बिज़नेसमैन के आईडिया लिए जा रहे है.”2019 के चुनाव के पहले उन आईडिया पर हम काम करेंगे”

“बीजेपी में ऊपर से लोग आकर भाषण देते हैं। हम किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं।”

“हमारी कोशिश बीजेपी जैसे कार्यक्रम करना नहीं बल्कि प्रोफेशनल को सुनना है।”

“ग्रास रुट से आएंगे सुझाव भी और लोग भी।”

“हमें नहीं पता बीजेपी ने क्या किया। लेकिन प्रोफेशनल को सुन कर हम उनकी राय को भी आगे बढ़ाएंगे। ऐसा नहीं कि उनसे सिर्फ बोल कर आगे बढ़ा जाए। हम उनसे डिटेल बातचीत करेंगे, जो लगातार चलती रहेगी।”

भारत में कांग्रेस के लिए यह नवाज शरीफ पल: निर्मला सीतारमण

Related posts

उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ाकर दो साल किया जाएगा

Kumar
9 years ago

UP PCS results in 2015, The son of former DGP top, the participants expressed their displeasure !

Org Desk
9 years ago

गृह मंत्री राज नाथ सिंह कल एक दिवसीय दौरे पर आ रहे लखनऊ

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version