उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से मौजूदा विधायक और कांग्रेस नेत्री अदिति सिंह ने बुधवार 19 अप्रैल को लखनऊ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान विधायक अदिति सिंह ने सूबे के मौजूदा राजनैतिक वातावरण और रायबरेली से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर बात की।
कांग्रेस नेत्री अदिति सिंह की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
- सूबे के रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की थी।
- जिसमें उन्होंने सूबे के घटनाक्रमों पर अपनी राय रखी।
- प्रेस कांफ्रेंस में अदिति सिंह ने कहा कि, मैं राजनीति में प्रदेश और देश के लिए कार्य करने के लिए आई हूं ना कि सिर्फ विरोध करने।
- जहां सरकार गलत काम करेगी वहां विरोध भी करूंगी।
- विपक्ष का काम सत्ता में बैठे लोगों के जनता हित के विकास कार्यों को सराहना, उन्हें और बेहतर करना।
- साथ सत्ताधारी लोगों को यह याद दिलाना होता है कि, वे जनता के लिए कार्य करने आए हैं।
- सिर्फ इसलिए विरोध करना क्योंकि हम सत्ता में नहीं है, यह उस जनता से धोखा होता है जिसने हमें चुन कर भेजा है।
मुख्यमंत्री योगी को रायबरेली आने का न्यौता:
- विधायक अदिति सिंह ने आगे कहा, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करती हूं कि जिस प्रकार औचक निरीक्षण कर रहे हैं,
- उसे सिर्फ शुरुआत में ना करके अगले 5 सालों तक समय समय पर करें तो ही उसका सफल परिणाम आएगा।
- अन्यथा यह मात्र एक स्टंट बनकर रह जाएगा।
- मैं अनुरोध करती हूं कि, मुख्यमंत्री जी एक बार रायबरेली भी आए और यहां के मुद्दों को जानें।
- इसके अलावा रायबरेली में अच्छे अधिकारियों की नियुक्ति की जाए जिनसे जनता आसानी से संवाद कर सके।
आम जनता से भी सहयोग की उम्मीद:
- सरकार ने जिस प्रकार शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली देने का वादा किया है वह पूरा हो मेरी यही कामना है।
- मैं आम जनता से भी कहना चाहूंगी कि समय से बिजली के बिल का भुगतान करें,
- साथ ही जहां बिजली चोरी होती दिखे उसके बारे में शासन-प्रशासन को सूचित करें।
- ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूपों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे सिंचाई के साधन बढ़ने से किसानों की समस्या कम हो।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aditi singh press conference
#congress MLA aditi singh press conference today at press club lucknow
#Indian National Congress
#indian national congress MLA
#indian national congress MLA aditi singh press conference.
#MLA aditi singh
#MLA aditi singh press conference.
#press club lucknow
#Press Conference
#उत्तर प्रदेश
#कांग्रेस नेत्री अदिति सिंह
#प्रेस कांफ्रेंस
#मौजूदा विधायक
#रायबरेली सदर
#लखनऊ प्रेस क्लब
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार