प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी कल से उत्‍तर प्रदेश में अपने दो दिवसीय दौरेे के लिए आने वाले हैंं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी का ये दौरा उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावो को ध्‍यान में रखकर हो रहा है। मोदी कल अपने इलाहाबाद दौरेे के दौरान विशाल जनसभा को सम्‍बोधित करने वाले है।

पीएम मोदी के इस दौरो को फीका करने के लिए कांग्रेस पार्टियों के नेताओं ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेसी नेताओं ने एक पोस्‍टर जारी किया है। इस पोस्‍टर में सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। पोस्‍टर में ऊपर मोदी की बड़ी से फोटो लगाई गई है और नीचे कांग्रेस केे जिला महासचिव हसीब अहमद और जिला महासचिव श्रीश चन्‍द दूबे की पोस्‍टर लगाई लगी है।

इस पोस्‍टर का टाइटल तो बेहद अजीब बनाया गया है। मोदी के इलाहाबाद आगमन का मजाक बनाते हुए पोस्‍टर केे टाइटल का नाम ‘फेंकू दिवस’ रखा गया है। इसमें लिखा गया है कि बहारों फूल बरसाओ मेरा फेंकू आया है, स्विस बैंक घूमकर आया है काला धन खरबोट के लाया है। इतना ही नही इसमे पीएम को उड़ते हुए भी दिखाया गया है। पोस्‍टर के नीचे मजाकिया अंदाज में लिखा गया है कि मोदी की म‍ीटिंग में सभी को आमंत्रित किया जाता है।

आपको बताते चले कि मोदी की रैली के इलाहाबाद में पूरी तैयारियां कर ली गई है। उत्‍तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है। मोदी के दौरेे के बाद कांंग्रेस पार्टी भी 2017 में होने चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आगाज उत्‍तर प्रदेश से करने वाली है। ऐसी खबरे भी आ रही है कि मोदी के दौरे की वजह से ही कांग्रे्स पार्टी ने इलाहाबाद में होने वाले अपने कार्यक्रम को शिफ्ट कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-राजनीति केजरीवाल की शायरी के बाद ट्विटर ने दिया                      जवाब, ट्रेंड हुआ #KejriwalShayaris

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें