कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बुलाई गयी थी सभा ।
भदोही। गोपीगंज में आज कांग्रेश युद्ध कार्यकर्ताओं की उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडे और जिला प्रभारी तन्मय सौरव चटर्जी के नेतृत्व में एक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेश के खोए हुए जनाधार को पुनः वापस लाने और बूतो को मजबूत करने के लिए बैठक की गई ।
इस बैठक में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे और यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम अपनी ताकत को दिखाएं और इस डेढ़ साल में हम इतनी मेहनत करें कि माननीय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के सपने को साकार कर फिर से माफियाओं की सरकार को हटाकर हम एक साफ-सुथरी छवि वाली कांग्रेस की सरकार प्रदेश को दें।
#भदोही। काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष ने नाबालिक लड़की की हत्या के मामले में परिवार को दिये सांत्वना।
भदोही में घर से लापता नाबालिक की मिली थी लाश । @INCIndia @INCUttarPradesh pic.twitter.com/RpURdDWhKV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 21, 2020
वही सभा के खत्म होने के बाद वह भदोही के मृतक छात्रा के परिजनों से मिलने के लिए पोस्टमार्टम हाउस गए जहां पर उनके परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही बरतने तथा सही से कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस का घेराव किया था घटना कल की है ।
नदी के पास मिली थी लाश ।
जब एक नाबालिग छात्रा कैलाश मोरवा नदी में मिली थी जिसके बाद परिवार का यह आरोप था कि लड़की का पहले रेप किया गया है इसके बाद इसे डाल कर उसे नदी में फेंक दिया गया है इस मामले पर भदोही एसपी ने 5 डॉक्टरों की टीम गठित की थी और उसका फिर से पोस्टमार्टम कराया था।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे ने परिजनों दी सांत्वना।
इसी को लेकर यूथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे और जिला प्रभारी तन्मय सौरव चटर्जी उनके परिजनों से मिलने गए थे और उनके परिजनों को ढाढस बंधाया की कुछ भी हो आप को न्याय मिलेगा या नहीं मिलेगा तो हम इसके लिए आगे तक जाएंगे।
इनपुट- अनन्त देव पांडे