भले ही नोटबंदी के बाद अब हालात सुधर गए हों। लेकिन कांग्रेस इसको लेकर अभी भी हंगामा करने पर उतारू है।
- नोटबंदी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय से गोमतीनगर स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय का घेराव करने के लिए निकल रहे हैं।
- लेकिन कार्यालय के बाहर तैनात भारी मात्रा में पुलिस फोर्स कार्यकर्ताओं की उम्मीद पर ब्रेक लगाने के लिए तैनात रही।
आचार संहिता का उलंघन न करने की अपील
- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से आम जन काफी परेशान है।
- लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
- लोगों को हो रही परेशानी के चलते साथ कांग्रेस नेता शकील अहमद की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर बुधवार को इकठ्ठा हुए।
- कार्यकर्ता आरबीआई का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
- उन्होंने आरोप लगाया कि हमने कल जिलाधिकारी से आरबीआई घेराव के सम्बन्ध में बात की, लेकिन हमें अनुमति नहीं मिली।
- उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई आचार संहिता का उलंघन नहीं करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें