भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तहत अपने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है। जिसके तहत गुरुवार 9 फरवरी को कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश में कई जगह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जिनमें कांग्रेस यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पूर्व मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित शामिल हैं।
गुलाम नबी आजाद की चुनावी जनसभाएं:
- यूपी चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
- जिसके तहत गुरुवार 9 फरवरी को पहले चरण के चुनाव के तहत प्रचार अभियान पर रोक लगा दी जाएगी।
- इसी के चलते कांग्रेस के कई पदाधिकारी पहले चरण की विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद गुरुवार को शामली और बिजनौर के दौरे पर जायेंगे।
- अपने दौरे के दौरान गुलाम नबी आजाद क्षेत्रों में करीब 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राज बब्बर की चुनावी जनसभाएं:
- कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर गुरुवार को यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए दो जनसभाएं करेंगे।
- जिसके तहत राज बब्बर बुलंदशहर और शामली में जनसभाएं करेंगे।
शीला दीक्षित की चुनावी जनसभा:
- गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर के साथ ही शीला दीक्षित भी पहले चरण के चुनाव के प्रचार के लिए जनसभा करेंगी।
- शीला दीक्षित की जनसभा बुलंदशहर में आयोजित की गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#congress public meetings
#congress public meetings before first phase election campaign stopped
#congress public meetings before first phase election campaign.
#ghulam nabi azad
#Indian National Congress
#indian national congress public meetings before first phase election campaign.
#lucknow
#raj babbar
#sheila dikshit
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#गुलाम नबी आजाद
#चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आखिरी दिन
#पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आखिरी दिन
#बिजनौर
#बुलंदशहर
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राज बब्बर
#लखनऊ
#शामली
#शीला दीक्षित
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार