गोरखपुर महोत्सव पर राज बब्बर का बयान आया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महोत्सव होना गलत नहीं है लेकिन इनकी नियत साफ़ नहीं है. गोरखपुर में आज भी अस्पतालों में मौते हो रही है. अस्पताल के रिकार्ड रूम में आग लग गई थी. ये कोई सामान्य घटना नहीं है. भाजपा वालों में संवेदना नहीं है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव मानवता के हिसाब से ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वक्त महोत्सव नहीं होना चाहिए.
अखिलेश के साथ गठबंधन पर राजबब्बर का बयान:
पिछली बार दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच था. अभी पार्टी नेतृत्व ने मुझे कोई निर्देश नहीं दिया. सपा के साथ दोस्ताना बना हुआ है. अभी गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई.EVM पर अन्य पार्टियों की राय के साथ हम भी हैं. फूलपुर गोरखपुर उपचुनाव पर बयान मिलकर लड़ेंगे या अलग अलग ये पार्टी नेतृत्व ही तय करेगा. भगवाकरण पर राजबब्बर ने कहा कि कमजोर लोगों की मानसिकता है. आस्था के इस कलर का हर जगह प्रयोग नहीं होना चाहिए. सीएम योगी पर राजबब्बर का निशाना वो भगवा रंग की तौलिया बिछाकर बैठते हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों जारी हैं. इस हप्ते के अंत तक हम प्रदेश कमेटी के सुझाव नेतृत्व तक ले जायेंगे.
कर्ज़ माफी का किसानों को लाभ नहीं मिला
राज बब्बर ने कहा कि आलू किसान परेशान है. मुख्यमंत्री कर्नाटक के किसानों से मिल रहे है. सरकार आलू फेंकने को साजिश बता रही है. किसानों की हालत ख़राब है. राज बब्बर ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसानों के लिए वो लड़ाई जारी रखेंगे. गौरतलब है कि मंडोला में किसान आन्दोलन में जा रहे राज बब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया था. राज बब्बर और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया था. इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी. राज बब्बर ने इसपर कल नाराजगी भी जाहिर की थी.