राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे है. जीपीओ पर कांग्रेसियों का जमावड़ा लग हुआ है. इस प्रदर्शन को शुरू करने से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर गुलाब के पुष्प चढ़ाये और उसके बाद सब लोग प्रदर्शन पर बैठ गये.
यूथ कांग्रेस पर हुआ लाठीचार्ज
मंगलवार को लखनऊ में यूथ कांग्रेस की ओर से भारत बचाओ जन आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन के दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर पुलिस का मनमाना दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आरोप है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार मिलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. यूथ कांग्रेस के नेता, मार्च करते हुए विधानसभा का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करके उन लोगों पर पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसमें कुछ कांग्रेसी नेता समेत पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.इस लाठीचार्ज कि वजह से आज कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ के गाँधी प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ प्रदर्शन कर रहे है.
अपराधकाल समाप्त करेंगे कांग्रेसी नौजवान
प्रदर्शन के पहले युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर विरोध जताए हुए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भाजपा पर विपक्ष को मिटाने साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों से निपटने में नाकाम पुलिस योगी-मोदी के बाउंसर की तरह कम कर रही है. देश में अपराधकाल चल रहा है और इसको समाप्त करने का जिम्मा कांग्रेसी नौजवानों ने बीड़ा उठाया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किसान, बेरोजगार व युवाओं की समस्याएं हल करने के बजाए पुलिस वाले युवाओं पर लाठी बरसा रहे है.