इटावा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने सूबे की योगी सरकार और गुजरात में बीजेपी की रैली को लेकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी हमला बोला.
योगी आदित्यनाथ को बताया मनोरोगी:
- राज बब्बर ने कई मुद्दों पर बीजेपी पर आज हमला बोला.
- राजबब्बर ने कहा कि जिस दिन से इनकी सरकार आयी है उस दिन से बच्चों की मौतों की संख्या बढ़ गयी है.
- एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 127 बच्चों की मौत हो चुकी है.
- योगी आदित्यनाथ जितनी बार गोरखपुर जाते है उतनी ही बार मौतें होती हैं.
- किसानों की कर्ज माफ़ी को लेकर उन्होंने कहा कि किसी का 19 पैसा माफ हुआ जबकि किसी का 50 पैसा.
- राज बब्बर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को किसानों से माफ़ी मांगना चाहिए.
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहाकि अगली दीपावली राम मंदिर में मनाएगी, इसका जवाब भी उन्होंने दिया.
- उस पर राजबब्बर ने सुब्रमण्यम स्वामी के लिए कहा न वो घर के है ना घाट के.
- पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के अंदर हवा बदल रही है.
- इस बार चुनाव में जनता शाह और बदशाह को बता देगी.
- जनता इस बार अपना रुख बता देगी और गुजरात में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें