गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. गोरखपुर में नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गोरखपुर जा चुके हैं. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गोरखपुर पहुंचे हैं.
शोकाकुल परिजनों से मिले राहुल:
- हालाँकि राहुल गाँधी (rahul gandhi) के दौरे को लेकर सीएम योगी ने उनपर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के युवराज को स्वच्छता अभियान के बारे में नहीं मालूम है.
- सीएम योगी ने कहा था कि गोरखपुर को राजनीति का पिकनिक स्पॉट न बनायें.
- गोरखपुर में पीड़ित शोकाकुल परिजनो से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाक़ात की.
- राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.
- बाघागाड़ में राहुल गांधी 3 पीड़ित परिजनों से मिले.
- राहुल गाँधी ने उनको मदद का आश्वासन भी दिया.
ऐसा न्यू इंडिया नहीं चाहिए: राहुल (rahul gandhi)
- इस दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी पर हमला भी बोला.
- राहुल गाँधी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
- सीएम योगी को लापरवाही का बचाव नहीं करना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, ऐसा न्यू इंडिया नहीं चाहिए.
- इंडिया ऐसा हो जहाँ गरीबों का बचाव हो सके.
- राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था BRD में पैसे की कमी है.
- राहुल गांधी ने कहा कि सभी पीड़ितों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें