गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. गोरखपुर में नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी गोरखपुर जा चुके हैं. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी गोरखपुर पहुंचे हैं.
हालाँकि राहुल गाँधी (rahul gandhi) के दौरे को लेकर सीएम योगी ने उनपर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के युवराज को स्वच्छता अभियान के बारे में नहीं मालूम है. सीएम योगी ने कहा था कि गोरखपुर को राजनीति का पिकनिक स्पॉट न बनायें.
मृतकों के परिजनों से मिलेंगे राहुल (rahul gandhi) :
- राहुल गाँधी BRD मेडिकल कॉलेज भी जायेंगे.
- राहुल गाँधी अपने दौरे के तहत गोरखपुर पहुँच चुके हैं.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.
- इसके साथ ही राहुल गाँधी बाघागाढ़ा, मलवा, बसौली खुर्द, बांसगांव, खुटहन,
- खजनी, जंगल एकाल गांव में मृतकों के घर जाकर परिजनों से भी मिलेंगे.
- इस दौरान कांग्रेस यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी राहुल गाँधी के साथ मौजूद रहेंगे.
BRD ने नौनिहालों ने तोड़ा था दम:
- बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ये कतई अस्पताल नहीं है.
- दरअसल ये कब्रिस्तान है, जहां 60 लोगों ने दम तोड़ दिया.
- जिसमें तकरीबन 34 बच्चे हैं.
- ये हम नहीं कह रहे बल्कि ख़बरनवीस बता रहे हैं.
- लेकिन सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौत को बेबुनियाद बताया था.
- सारा खेल आंकड़ों में खेल हो रहा था.
- स्वास्थ्य महकमा मृतकों के आंकड़े घटाने में जुटा रहा.
- कहीं आंकड़ा 48 है तो कहीं पर 50 भी और कहीं 23 भी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें