कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) आज अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस कमेटी ने दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे. जहाँ उनका स्वागत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. अखिलेश प्रताप उनकी अगवानी करते दिखाई दिए. विधान सभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी दौरे पर राहुल गाँधी जा रहे हैं. अमेठी के गेस्ट हाऊस में पूर्व आईएएस कार्यरत अधिकारियो से मुलाकात करने का कार्यक्रम भी है.
लखनऊ से सड़क मार्ग से अमेठी जा रहे हैं राहुल:
- लंबे समय के बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुच रहे हैं.
- वह तीन दिन के दौरे पर अमेठी में रहेंगे.
- अमौसी एयरपोर्ट पर राहुल गाँधी का स्वागत गर्मजोशी से किया गया.
- विधानसभा चुनाव में हार के बाद राहुल अमेठी नहीं गये थे.
- अब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चाओ के बीच राहुल का अमेठी दौरा अहम माना जा रहा है.
- जहाँ राहुल गांधी किसानों से मुलाकात करेंगे .
- उन किसानों से मिलेंगे जो NH-56 के चौड़ीकरण में किसानों के घर तोड़े गए थे.
- इसके बाद राहुल मुंसीगंज स्थित अपने गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
- गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
- राहुल गाँधी तीन दिनों तक अमेठी में रहेंगे.
- पिछले दिनों उन्होंने योगी सरकार पर किसान कर्ज माफ़ी योजना को लेकर हमला बोला है.
- ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल एक बार फिर योगी सरकार पर हमलवार हो सकते हैं.