उत्तर प्रदेश चुनाव का पहला और दूसरा चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। प्रदेश में सभी राजनीतिक दल तीसरे चरण में अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटे हुए है। सभी पार्टियों के नेता प्रदेश के दौरे पर है। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार को सीतापुर में चुनावी जनसभा करने पहुंचें।
राहुल गांधी का पीएम पर हमला
- राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 50 परिवारों के 1.40 लाख करोड़ रूपये माफ कर दिए।
- लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने का इरादा नहीं रखते।
- उन्होंने कहा कि आपको(पीएम) किसानों का कर्ज माफ करने के लिए यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है,
- उन्होंने तंज कसते हुए याद दिलाया कि आप पीएम है, कर्ज इसके बिना भी माफ कर सकते हैं।
- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम सिर्फ सत्ता में रहना चाहते है।
- उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 15 लाख और रोजगार देने की बात की थी।
- लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे पूरे नहीं किए।
- उन्होंने कहा की नोटबंदी के दौरान बैंकों की लाइन में लगने वाली गरीब, मजदूर ही क्यों थे।
यूपी का भविष्य बनाने की चाह
- राहुल गांधी ने कहा कि हम यूपी का भविष्य बनाएंगे।
- हम चाहते है कि हमारा समाना चाइना में बिके और वहां से हमारे देश में पैसा आए।
- राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को स्थानीय रोजगार तक नहीं दिया जा रहा है।
- ऐसे में पीएम किसी मेक इन इंडिया की बात करते हैं।
- राहुल गांधी ने कहा कि हम रोजगार दिलाने में लोगों की मदद करेंगे।
मुफ्त कोचिंग
- राहुल गांधी ने युवा को लुभाने के लिए एक कदम बढ़ाया।
- उन्होंने गुरूवार को जनसभा में कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू होगी।