दिल्ली: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. राहुल गांधी के नाम का औपचारिक एलान कर दिया गया था. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा था. कांग्रेस दफ्तर पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे. अध्यक्ष पद को राहुल गांधी के 89 प्रस्तावक रहे. देश के दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रस्तावक रहे. वहीँ आज राहुल गाँधी की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और राहुल गाँधी ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाले लिया है. सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व राबर्ट वाड्रा भाई पहुंचे हैं. प्रियंका गाँधी भी इस दौरान मौजूद रहीं.

यूपी कांग्रेस कार्यालय में जश्न:

  • कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का हुजूम पहुंचा था.
  • 60 किलो का केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
  • इसके बाद कार्यालय में लगे रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर एकता और शांति का संदेश दे रहे हैं कार्यकर्ता.
  •  यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर भी इस दौरान मौजूद रहे.
  • सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
  • राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया.

राहुल गाँधी ने पदभार संभाला

  • इसके पहले दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गाँधी ने पदभार संभाला.
  • सोनिया गाँधी आज आखिरी बार बतौर अध्यक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे.
  • इस दौरान राहुल गाँधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है.
  • देश को पीछे ले जाने का काम पीएम मोदी और बीजेपी कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें