प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक सीटों को चिह्नित कर कांग्रेस की तेज हुई चुनावी तैयारियां
लखनऊ। जैसे जैसे लोकसभा 2019 का चुनाव नजदीक आता जा रहा वैसे वैसे सभी पार्टियाँ चुनाव में अपनी दम खम ल्ग्न्व में जुटीं है। वही कांग्रेस ने प्रदेश में अकेले चुनाव लडऩे की तैयारियां तेज करते हुए दिग्गजों को मैदान में उतारने का मन बनाया है। प्रदेश की तीन दर्जन से अधिक सीटों को चिह्नित करते हुए चुनावी तैयारी में जुटने को कहा गया है। इसके अलावा जिलों में बूथ कमेटी गठन के लिए प्रपत्र भेजे जा रहे हैं।
- चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बुधवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की हो रही है बैठक ।
- सूत्रों का कहना है कि बैठक में प्रदेश संगठन में बदलाव के बारे में भी होगा निर्णय।
- माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं है।
- ऐसे में राजबब्बर की कुर्सी रह सकती है सलामत।
- प्रदेश को तीन या चार जोन में विभाजित कर कार्यकारी बनाए जा सकते हैं अध्यक्ष।
कांग्रेस अकेले पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी: सतीश अजमानी
प्रदेश संगठन प्रभारी महासचिव सतीश अजमानी ने बताया कि कांग्रेस अकेले पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेगी। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से बेहतर नतीजे आने का दावा करते हुए उन्होंने बताया कि जिलों में बूथ कमेटियां गठन का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। उनमें डॉ. निर्मल खत्री, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जितिन प्रसाद, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, राजकुमारी रत्ना सिंह, तनुज पुनिया, अनु टंडन, श्रीप्रकाश जायसवाल, राजाराम, राज बब्बर, बेगम नूर बानो, प्रवीण सिंह ऐरन, अजय राय, आरपीएन सिंह, राजेश मिश्रा, ललितेश त्रिपाठी, प्रदीप जैन, अभिमन्यु सिंह, इमरान मसूद, हरेंद्र मलिक, अखिलेश प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
- कार्यकर्ताओं में अपने दम पर चुनाव लडऩे को लेकर भारी उत्साह है।
- जिन वरिष्ठ नेताओं को तैयारियों में जुटने के संकेत मिले हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]