उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 5 जून को #WorldEnvironmentDay के मौके पर राजधानी लखनऊ में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पौधारोपण किया।गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को ही अपना जन्मदिन मनाते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण दिवस पर वन विभाग के कार्यक्रम ‘Connect With Nature'(ConnectWithNature) का भी शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
कनेक्ट विद नेचर(ConnectWithNature) प्रोग्राम के संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य अंश:
पर्यावरण से समन्वय बनाने की जरुरत(ConnectWithNature):
- हमें पर्यावरण के साथ समन्वय बनाने की जरूरत है।
- यूपी में वन आच्छादित क्षेत्र को 9 से बढ़ाकर 15 फीसदी तक ले जाना है।
- 27 नक्षत्र भी पेड़-पौधे से जुड़े हुए हैं।
- उत्तर प्रदेश में एक भी नदी शुद्ध नहीं है।
- बिना जनता के सहयोग के पर्यावरण को शुद्ध नहीं किया जा सकता है।
- प्रकृति के तोहफे को संरक्षित करने में हम असफल रहे।
हर व्यक्ति को एक पेड़ से जोड़ा जाए(ConnectWithNature):
- व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण हो, हर व्यक्ति को एक पेड़ से जोड़ा जाए।
- हर किसान अपने खेत में 10 पौधा जरूर लगाएं।
- पेड़-पौधों की संख्या कम होने के कारण जल की समस्या बढ़ रही है।
- हम प्रकृति के साथ स्वयं खिलवाड़ कर रहे हैं।
- हम सभी को पर्यावरण की शरण में जाने की जरूरत है।
- पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान एवं उनके सभी साथियों को भी धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: पर्यावरण साफ़ रहेगा तो सभी स्वस्थ्य रहेंगे- CM योगी आदित्यनाथ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##WorldEnvironmentDay
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath addressed ConnectWithNature
#CM योगी आदित्यनाथ
#ConnectWithNature
#ConnectWithNature program addressed by CM yogi adityanath
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath addressed ConnectWithNature
#उत्तर प्रदेश
#पौधारोपण!
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार