उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला में 38वीं पीएसी वाहिनी में जब हड़कम्प मच गया जब एसआई की सीधी भर्ती में दौड़ लगाने आए एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की हालत बिगड़ गई जिनमें से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक अंकुर अहलावत बागपत के थाना रमाला के गांव कंडेरा का निवासी थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उनके परिजन शाम तक अलीगढ़ पहुंचे। वहीं दीनदयाल भर्ती पुलिसकर्मियों में से कुछ की छुट्टी कर दी गई है।
अलीगढ़ 38वीं वाहिनी पीएसी में पिछले दो दिन से सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। शनिवार दोपहर को भी इसके लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ लगानी थी। मेरठ पीएसी बटालियन में तैनात अंकुर अहलावत भी दौड़ लगाने आए उन्होंने 28 मिनट की दौड़ 26 मिनट में पूरी कर ली और इसके बाद वे सुस्ताने लगे तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं इसके साथ ही दौड़ लगा रहे पुलिसकर्मियों में से आधा दर्जन की हालत और खराब हो गई जिनमें से 13 पुलिसकर्मियों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। कॉन्स्टेबल की मौत की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: वीडियो वायरल होने के बाद अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- कलानिधि नैथानी हो सकते हैं लखनऊ के नए एसएसपी, आईपीएस दीपक कुमार हटाये गए
ये भी पढ़ें- एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार हटाए गए, कलानिधि नैथानी हो सकते हैं नए कप्तान
ये भी पढ़ें- SBI की मुख्य शाखा के प्रशासनिक भवन में 9वें तल लगी भीषण आग
ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मुठभेड़: 50-50 हजार के दो डकैत ढ़ेर, इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल
ये भी पढ़ें- ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत
ये भी पढ़ें- पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण