- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सिपाही के सीने पर गोली लग जाने के बाद इलाज के दौरान हुई मौत.
- कानपुर देहात में थाना गजनेर के अंतर्गत चौकी में तैनात था सिपाही नरेश.
- संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में लगी गोली.
- सिपाही की इलाज के दौरान देर रात मौत.
- सिपाही की मौत की सूचना पर आला अधिकारी रीजेंसी पहुंचे.
आत्महत्या करने के सवाल को परिजनों ने नकारा:
- सिपाही के आत्महत्या करने के सवाल को परिजनों ने नकारा.
- सिपाही के परिजनों ने कहा कि नरेश आत्महत्या नहीं कर सकते है .
- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गजनेर की पामा चौकी में तैनात सिपाही नरेश चंद्र देर रात साथी दीवान वेद प्रकाश तिवारी के साथ गश्त पर निकले थे.
- देर रात दोनों सरवनखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।
- यहां दीवान वेद प्रकाश पंप पर बैठ गए और सिपाही नरेश लघुशंका करने चले गए।
रायफल से गोली सिपाही के सीने पर लगी:
- इसी बीच रायफल से गोली चली और सिपाही नरेश के सीने में जा लगी।
- आवाज सुन वेदप्रकाश दौड़े और गजनेर थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को सूचना दी।
- एसओ गजनेर सिपाही को रनिया के निजी अस्पताल ले गए।
- जहां से देर रात कानपुर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया।
- इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई।
मामले की शुरू हुई जांच:
- इस घटना को लेकर एसपी कानपुर देहात ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है.
- जांच के पश्चात ही यह पता चल पाएगा की मौत का क्या कारण था.
- लेकिन प्रथम दृष्टि आत्महत्या की बात सामने आ रही है.
- वही मृतक नरेश के परिजनों का कहना है कि मैं वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें