उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सिपाही द्वारा खुद को गोली मारने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल इस सिपाही को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इसे लखनऊ रेफर कर दिया है।
[ultimate_gallery id=”43861″]
ये है पूरा मामला
- यूपी के शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के आफिसर्स कालोनी में एक सिपाही ओमप्रकाश ने खुद को गोली मार ली।
- बता दें कि सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी है।
- गंभीर रूप से घायल इस सिपाही को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- जहां से अब इसे पुलिस सुरक्षा में लखनऊ रेफर किया गया है।
- बता दें कि ये सिपाही शाहजहांपुर के जिला जज मोहम्मद फैज आलम के आवास पर उनकी सुरक्षा में तैनात था।
- गौरतलब हो कि पुलिस घायल सिपाही की डिप्रेशन का शिकार बता रही है
- पुलिस की माने तो सिपाही ने प्रारंभिक बयान में अकेलापन होने के कारण इस कदम को होना बताया है
- बता दें कि गोली सिपाही के पेट के आर पार होकर पीछे दिवार में जा धंसी थी
- जहां से उसे हथौड़े से बाहर निकाला गया।
- एएसपी रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि घायल सिपाही ओमप्रकाश अमरोहा का रहने वाला है।
- रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचित कर दी गई है।
- गौरतलब हो की सिपाही ओमप्रकाश 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहा था।
- बता दें कि सिपाही ने प्रारंभिक बयान में डिप्रेशन का शिकार होना बताया है।
- उसका कहना था कि वह अब यहा काफी अकेलापन महसूस कर रहा था
- जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है।
- इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
ये भी पढ़ें :पीएम ने भगवा सांसदों को कुछ भी बोलने की दे रखी छूट: रालोद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें