उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सेलेक्ट हुए कांस्टेबलों से जब पुलिस महकमे से जुड़े साधारण से सवाल पूंछे गए तो उनके जवाब सुनकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। दरअसल गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल दौरे पर गोंडा जिला पहुंचे।
यहाँ उन्होंने पुलिस में भर्ती हुए रंगरूटों की इंट्रोडक्शन क्लास ली। क्लास के दौरान जैसे ही उन्होंने रंगरूटों से सवाल पूंछने शुरू किये, रंगरूटों की सिट्टीपिट्टी गुम हो गई। कुछ रंगरूट उनके सवालों के जवाब नहीं दे पाए, वहीं कुछ ने ऐसे जवाब दिए कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी हैरान रह गए।
आईजी मोहित ने उनसे पुलिस महकमे से जुड़े बेहद आसान सवाल किये थे। जैसे कि- सब इंस्पेक्टर के बाद कौन सा पद होता है? सिपाही के ऊपर कौन सा पद होता है?