अयोध्या| भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इंजीनियरों ने मंदिर साइट की भूमि का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर दी।ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर निर्माण का काम 36 से 40 महीनों में पूरा हो जाएगा।
The construction of Shri Ram Janmbhoomi Mandir has begun. Engineers are now testing the soil at the mandir site. The construction work is expected to finish in 36-40 months… Iron won't be used in the construction of the Mandir: Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra #RamTemple pic.twitter.com/ApLCuxLQBw
— ANI (@ANI) August 20, 2020
ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर निर्माण में भारत की प्राचीन व पारंपरिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यह इतना मजबूत होगा कि भूकंप, तूफान या किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सके ।निर्माण में लोहे का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाएगा।