लखनऊ- पावर कार्पोरेशन खिलाफ उपभोक्ता ने किया विरोध
- नियाामक आयोग द्वारा पावर कार्पोरेशन के दबाव में निजी घरानों के हाई प्रोफाइल सोलर पावर प्लाण्टों की उच्च दरों पर जारी किया गया आदेश.
- उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री महोदय से पूरे प्रकरण की सी0बी0आई0 जांच करने की उठाई मांग.
- उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने नियामक आयोग अध्यक्ष से मिलकर दर्ज कराया अपना विरोध.
- कहा यह फैसला पूरी तरह उपभोक्ता विरोधी.
- एक तरफ पावर कार्पोरेश रू0 5.50 प्रति .यूनिट से ऊपर के रिनेविल की महंगी बिजली के एग्रीमण्ट कर रहा कैन्सिल.
- फिर आयोग से रू0 7.02 प्रति यूनिट की महंगी बिजली क्यों करा रहा.
- नियामक आयेाग नेे 15 दिन पहले ही नेडा सोलर की दरें तय की थी रू0 5.28 प्रति यूनिट ऐसे में रू0 7.02 प्रति यूनिट किस प्रकार उचित.