कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार की मौके पर मौत
- उन्नाव : मियाँगंज (उन्नाव) आसीवन थाना क्षेत्र के सण्डीला -उन्नाव मार्ग पर
- कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर जिससे बाइक पर सवार गार्ड की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
- साथ में तीन वर्ष का बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
- पुलिस ने बेटे को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया है।
- जहां से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
- सीएचसी में एम्बुलेंस न होने पर डेढ़ घंटे बच्चा तड़पता रहा।
- पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
- थाना क्षेत्र के भभऊ निवासी इंद्रजीत 26 पुत्र सुरेश अपने बेटे अभिजीत के साथ
- बाइक से थाना क्षेत्र के सीरेपुर गांव ससुराल जा रहा था।
- उन्नाव सण्डीला मार्ग पर सण्डीला की ओर जा रहे
- कंटेनर ने थाना क्षेत्र के महमूदपुर के पास जोर दार टक्कर मार दी।
- जिससे बाइक सवार युवक पहिए के नीचे चला गया।
- उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बेटा अभिजीत उछल कर दूर गिरा बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
- राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- वहीं बेटे अभिजीत को मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया है
- जहाँ से डाक्टर ने गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
- रिफर के बाद परिजन उसे डेढ़ घंटा सीएचसी के बाहर जमीन पर लिटाये रहे एम्बुलेंस नहीं पहुंची।
जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया
- जिससे डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- मृतक इंद्रजीत मुम्बई में वाचमैन की नौकरी करता था तीन दिन पूर्व घर आया था।
- पत्नी निशा को थाना क्षेत्र के सीरेपुर गांव लेने जा रहा था।
- पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
- मां की कई वर्षों पूर्व मौत हो गई है
- दादी मिटाना पोते को गम्भीर हालत में देख कर दहाड़े मार कर रो रही थी एक छोटाभाई सर्वजीत गमगीन है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें