Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री पर अमेठी में हुई FIR, यूपी के अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्ते के बच्चे, इस विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा

केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री पर अमेठी में हुई FIR, यूपी के अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्ते के बच्चे, इस विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा

पूर्व कानूनमंत्री पर अमेठी में FIR,यूपी के अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्ते के बच्चे दिया था बयान

 

अमेठी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री एवं वर्तमान में विधायक शोभनाथ भारती कानून के शिकंजे में फंस गए हैं। दो दिन पूर्व अमेठी के दौरे पर पहुंचे शोभनाथ भारती के विवादित बयाना; ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ उनके इस बयान पर जगदीशपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

दरअस्ल जल्द ही यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद होना है, और इस चुनावी दंगल में ‘आप’ ने भी उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर रखी है। जिसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्री से लेकर विधायक यूपी के जिलों में पार्टी की नींव मजबूत करने उतरे हैं। आप के विधायक केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल को मुद्दा बनाकर लोगों के सामनें जा रहे। साथ ही साथ कंडीडेट का सलेक्शन कर रहे। इसी क्रम में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में विधायक शोभनाथ भारती को प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली जिले का प्रभार सौंपा गया है।

 

प्रयागराज से दौरा करके शोभनाथ भारती बीते शुक्रवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। जगदीशपुर में उन्होंने एक मैरिज प्वाइंट पर मीटिंग अरेंज की फिर वहां के जीआईसी स्कूल का इंपेक्श्न किया था। यहां मीडिया को दिए बयान में शोभनाथ भारती ने कहा था कि हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को रहे हैं, यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में है कि, अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। बता दें कि शोभनाथ भारती ने ये इसलिए कहा था कि वो प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।

 

खैर पूर्व मंत्री का विवादित बयान मीडिया की सुर्खियां बन गया तो यूपी सरकार की भद पिटने लगी। इसी के चलते रविवार देर रात जगदीशपुर के हरपालपुर निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने शोभनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष (SO) जगदीशपुर राजेश सिंह ने बताया कि क्राइम नंबर 14/20 धारा 505 /153 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी गई है।

Related posts

जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे के इलाज के लिए माँ ने मांगी भीख, जिला अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टरो ने महिला के बच्चे को इलाज की जगह दी भीख, अपनी समस्या लेकर सदर SDM कार्यालय पँहुची महिला को कार्यालय पर अधिकारी कर्मचारियों ने मदत की जगह दी भीख, सदर SDM अरुण कुमार के ऑफिस में गरीब महिला मांगती रही भीख SDM साहब ने महिला की गरीबी का मजाक उड़ाते खाते रहे चने, तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय सुगर ने किया था बच्चे को घायल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

तो क्या ‘अटल बिहारी वाजपेयी‘ को भूल गई ‘बीजेपी’…!

Dhirendra Singh
8 years ago

आगराः पहली बार ‘माइक्रो एटीएम’ से बटी कर्मचारियों की सैलरी!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version