उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लगातार मुठभेड़ का दौर चालू है बीते 24 घंटे में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गये एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर जो डिबाई पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था उसको भी कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
- जिला अस्पताल में इलाज करा रहे यह दोनों बदमाश डिबाई और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हैं
- पुलिस का कहना है कि आज सुबह डिबाई थाना क्षेत्र में पुलिस को एक सूचना मिली थी कि रामघाट थाना क्षेत्र के वांछित बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में है
इस सूचना पर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई गई
- एक स्थान पर जब बदमाश आते दिखाई दिए तो उनको रोकने का प्रयास किया गया
- पुलिस का कहना है कि दो अलग-अलग बाइक के ऊपर पांच बदमाश सवार थे, पुलिस को देखते ही उन्होंने गोली चला दी
- पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई तो
- एक गिरफ्त में आ गया और चार भाग निकले
- पुलिस ने बदमाश के भागने को लेकर पीछा किया और सभी थानों को सूचना दी गयी
- जिसपर जनपद के ही कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय छबीला गांव में एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नूरा को गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
- पुलिस का कहना है कि नूरुद्दीन मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था
- जिसको कोतवाली देहात पुलिस ने सराय छबीला गांव के पास मुठभेड़ के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट : पवन शर्मा
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]