Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीएम आवास के पास भूमिगत पार्किंग में एसएसपी का छापा

SSP Raid in Underground Parking in Lucknow

SSP Raid in Underground Parking in Lucknow

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार रात डीएम आवास के सामने बनी सरोजनी नायडू पार्किंग में आईपीएस अभिषेक वर्मा की महीने भर की रिपोर्ट के बाद छापेमारी की। पार्किंग में कार बाजार वालों की सौ से ज्यादा गाड़ियां खड़ी मिलीं। ठेकेदार ने इन गाड़ियों के लिए अलग से पास जारी किए थे, जिनका विवरण एलडीए के पास नहीं पहुंचता था। ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी में एसएसपी के साथ एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम, सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। अंदर आधा दर्जन गाड़ियां एक साथ खड़ी मिली। पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

पूछताछ करने पर कर्मचारियों ने बताया कि हजरतगंज निवासी एक बड़े कारोबारी की गाड़ियां हैं। उनके अपार्टमेंट में जगह नहीं है, इसलिए गाड़ियां यहां खड़ी होती हैं। एक गाड़ी का 1500 रुपये महीना लिया जाता है। ऐसी कई कारें पार्किंग में खड़ी मिली। एसएसपी ने बताया कि सार्वजनिक पार्किंग में रात 11 बजे के बाद कोई भी वाहन नहीं खड़ा किया जा सकता है। पास की व्यवस्था पार्किंग के नियमों में नहीं है, ऐसे में इसकी रिपोर्ट अब शासन स्तर पर भेजी जाएगी

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जाम की बड़ी वजह आ रही थी सामने [/penci_blockquote]
पार्किंगों में जगह न होने की वजह से बाजारों में सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होने की शिकायतें लगातार आ रही थीं। यह जाम की बड़ी वजह सामने आ रही थी। यातायात सुधार के लिए एसएसपी ने अभियान शुरू किया तो जानकारी मिली कि एलडीए और नगर निगम की पार्किंगों में कार बाजार वालों की गाड़ियां खड़ी करवाकर मोटी कमाई की जा रही है। पब्लिक गाड़ी लेकर जाती है तो कर्मचारी पार्किंग फुल होने की बात कहकर लौटा देते हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बिना रसीद दिए महीने भर का शुल्क ले रहा था ठेकेदार [/penci_blockquote]
इसपर एसएसपी ने अभिषेक वर्मा को सभी प्रमुख पार्किंगों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। महीने भर के निरीक्षण के बाद मिली रिपोर्ट पर रविवार रात करीब 10 बजे एसएसपी पूरी टीम के साथ सरोजनी नायडू भूमिगत पार्किंग पहुंचे। दोनों तरफ से पार्किंग का गेट बंद करवाकर पुलिस अंदर पहुंची तो सौ से ज्यादा गाड़ियां धूल खाती मिलीं। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि कार बाजार वालों की गाड़ियां है। ठेकेदार बिना रसीद दिए इनसे महीने भर का शुल्क ले रहा था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सादे कागज पर पास बनाकर देता था रसीद [/penci_blockquote]
ठेकेदार विपिन शर्मा को मौक पर बुलाकर गाड़ियों को जारी पास के बारे में पूछताछ की गई। उसने बताया कि सादे कागज पर पास बनाकर देता था। इसकी जानकारी एलडीए को ना होने की वजह से पूरा पैसा बच जाता था। हजरतगंज पुलिस ने विपिन को हिरासत में ले लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि एलडीए की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। गाड़ियां जिन कार बाजार वालों की हैं उन्हें भी पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

विधानसभा चुनाव के पहले बसपा ने लगाई भाजपा में सेंध!

Shashank
8 years ago

अद्भुत और अविश्वसनीय है कुंभ की जो तैयारियां, दिव्य कुंभ में है सब कुछ भव्य

UPORG DESK 1
6 years ago

आगरा : अराजक तत्वों ने की भगवान शिव की मूर्ति क्षतिग्रस्त

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version