कल देशभर में विजय दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर इलाहाबाद में एक विवादित पोस्टर नजर आया. विजयदशमी के मौके पर इलाहाबाद के कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने एक विवादित पोस्टर जारी किया.
राहुल और प्रियंका का विवादित पोस्टर:
- इस पोस्टर में प्रियंका गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तीर और कमान के साथ बाहुबली के रूप में दिखाया गया.
- वहीं पोस्टर में नोटबंदी, जीएसटी की तुलना रावण से की गई.
- इसी के साथ ही पोस्टर में भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, गरीबी, झूठ, फरेब, धोखा, जुमलेबाजी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इसको हिटलरशाही करार दिया गया है.
- पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका को नोटबंदी और जीएसटी रुपी रावण का दहन करते हुए दर्शाया गया है.
- यह पोस्टर न केवल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- बल्कि लोगों के बीच चर्चा का भी विषय बना हुआ है.
- इस पोस्टर में कांग्रेस नेता ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ ही राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी की भी तस्वीर भी लगायी गयी है.
- साथ ही पोस्टर के जरिए लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें भी दी हैं.
- बता दें कि कांग्रेस नेता हसीब अहमद पहले भी कई विवादित पोस्टर जारी करके सुर्खियों में रह चुके हैं.