राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS coordination meeting) शुक्रवार 1 सितम्बर से अपनी तीन दिवसीय समन्वय बैठक की शुरुआत करने जा रहा है. ये बैठक कृष्ण नगरी मथुरा के वृन्दावन में आयोजित की गई है. जो कि 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक चलेगी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लेंगे बैठक की तैयारियों का जायजा-
- मथुरा के वृन्दावन में कल से आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू होने जा रही है.
- इस बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज मथुरा पहुंचेंगे.
- समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए जहाँ आरएसएस के 35 अनुसांगिक मथुरा पहुंचेंगे.
- वहीँ संगठन के 180 भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
- समन्वय बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के बाद अमित शाह वृन्दावन के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.
- ये बैठक वृन्दावन के केशव धाम में की जाएगी.
- इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जायेगी.
केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी होंगे बैठक में शामिल-
- इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.
- वहीँ केन्द्रीय मंत्री अरुन जेटली भी इस बैठक में शिरकत करेंगे.
- इसके साथ ही सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होंगे.
- सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी बैठक में शामिल होंने के लिए वृन्दावन पहुचेंगे.