राजधानी लखनऊ के नाका थाने में तैनात आरक्षी अरविंद कुमार सिंह ने रविवार को मित्र पुलिस की मिसाल कायम की है। सिपाही ने ड्यूटी के साथ समाज सेवा का फर्ज निभाते हुए रक्तदान करके एक तड़प रही मासूम बच्ची की जान बचा ली। सिपाही ने बच्ची के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। आरक्षी के इस नेक काम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है। वहीं सिपाही की पोस्ट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। आईजी लखनऊ रेंज सुजीत कुमार पांडेय ने आरक्षी को 10 हजार रुपये और प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, नाका थाना में आरक्षी अरविन्द कुमार सिंह तैनात है। अरविंद बताया कि वह ड्यूटी के दौरान कार्य से बलरामपुर अस्पताल गए थे। इस दौरान आपातकालीन (एमरजेंसी) वार्ड की बेड नंबर 115 पर अंजुम नाम बच्ची तड़प रही थी। बच्ची को तड़पते देख उन्होंने बेड के पास खड़ी उसकी मां और बहन की से पूरा माजरा पूछा। घरवालों की भी आंखें नम थी। बच्ची भी रो रही थी। अरविंद ने डॉक्टर से पूछा तो पता चला कि बच्ची के परिवार में मां बहन और बहनोई है। तबीयत काफी खराब होने के चलते बच्चे को खून की जरूरत है। परिवार उसका इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। बेड पर पड़ी बच्ची वार्तालाप कर रहे अरविंद को देख रही थी। परिवार भी टकटकी लगाए थे। बच्ची से नजरें मिलते ही अरविंद ने बच्ची को अपना खून देने की बात कही। वर्दी पहनकर ड्यूटी पर निकले अरविंद ने जांच करा कर अपना रक्त निकलवाया। थोड़ी देर बाद बच्चे को खून चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मासूम के चेहरे पर खुशी देख प्रसन्न हुआ आरक्षी[/penci_blockquote]
मासूम बच्ची के चेहरे पर मुस्कान देखकर अरविंद खुश हुए। वहीं खून देकर उसकी जान बचने के बाद बच्ची के चेहरे पर मुस्कान नजर आते ही परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े। सभी भावुक होकर सिपाही को गले लगा लिया और ढ़ेर सारी दुआएं दी। आरक्षी ने बच्चों के साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।इसके बाद समाज के लोगों के साथ पुलिस अफसरों ने सिपाही की सराहना की है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]