Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चिड़ियाघर के पास बेहोश पड़ी किशोरी को दारोगा ने अपने हाथ से खिलाया खाना

वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों के कारनामों की वजह से चारो ओर पुलिस विभाग की बुराई आप ने जरूर सुनी होगी। लेकिन हर पुलिस वाला एक जैसा नहीं होता है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस का मानवता भरा और संवेदनशील चेहरा देखने को मिला। यहां हजरतगंज में एक लड़की बेहोश पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे होश में लाकर ना सिर्फ उसके घरवालों से मिलवाया बल्कि उसे अपने हाथ से खाना भी खिलाया। पुलिस की मानवता भरी तस्वीरें सामने आने के बाद इन पुलिसकर्मियों की हर तरफ सराहना हो रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिसवाले के हाथ से खाना खाते वर्दी देखती रह गई किशोरी[/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार, मामला हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां नरही चौकी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा विनीता कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी कि एक लड़की बेहोशी हालत में चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास बेहोशी हालत में पड़ी है। इस सूचना पर नरही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ में महिला कांस्टेबल भी गईं। उन्होंने लड़की को पानी पिलाया। काफी देर बाद जब लड़की को होश आया तो उसने अपना नाम पुष्पा (12) बताया। किशोरी ने खुद को मड़ियांव के नौबस्ता में झुग्गी झोपडी में रहने वाली बताया। पुलिसकर्मियों ने किशोरी को उसके परिवार वालों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। उप निरीक्षक ने बताया कि लड़की भीख मांगने का काम करती है। ज्यादा गर्मी की वजह से वह बेहोश हो गई होगी। उन्होंने अपने हाथ से किशोरी को खाना खिलाया। इस दौरान किशोरी ने अपने पास महिला सिपाहियों को देखा तो वह उनकी वर्दी छूकर देखने लगी। किशोरी को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस वर्दी को देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। वो पुलिस अपने हाथ से उसे खाना खिला रही है। बेटी को पाकर उसके परिजनों ने लखनऊ पुलिस की प्रशंसा की है। पुलिस का यह मानवीय कार्य देखकर स्थानीय लोगों ने खुले मन से पुलिसकर्मियों की सराहना की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

गायत्री रेप केस में दो पुलिस अफसर दोषी करार, अब होगी कार्रवाई!

Abhishek Tripathi
7 years ago

अमेठी में दिखी राहुल के पराजय की झलक : राकेश त्रिपाठी

Vishesh Tiwari
7 years ago

बरेली- अखिलेश, माया, राहुल और वरुण बने आंवला के वोटर

Desk
6 years ago
Exit mobile version