480 नए मरीज, 342 डिस्चार्ज,14,095 मरीज संक्रमित|

लखनऊ | प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है मामलों मे लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है सोमवार को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है। अब तक 14,095 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। 480 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह मौतों का आंकड़ा भी 400 पार कर 417 तक पहुंच गया है। सोमवार को 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है|

सोमवार को ठीक हुए 342 मरीज अब एक्टिव मामले 5064|

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की ठीक होने की रिकवरी दर बढ़कर 61.10 हो गई है। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 8610 तक पहुंच गई है। सोमवार को 342 मरीज ठीक होकर घर चले गए अब एक्टिव मामले 5064 हैं।

इनमें आगरा 10, मेरठ दो, नोएडा 28, लखनऊ दो, कानपुर नगर पांच, गाजियाबाद 17, सहारनपुर दो, फिरोजाबाद दो, मुरादाबाद तीन, वाराणसी 23, रामपुर चार, जौनपुर तीन, बस्ती आठ, बाराबंकी सात, अलीगढ़ 10,हापुड़ 24, बुलंदशहर 19, सिद्धार्थनगर चार, गाजीपुर 34, अमेठी चार, आजमगढ़ 12, बिजनौर एक, प्रयागराज पांच, संभल आठ, संतकबीरनगर 15, प्रतापगढ़ एक, मुजफ्फरनगर तीन, देवरिया दो, गोंडा एक, अम्बेडकरनगर आठ, बरेली चार, इटावा पांच, हरदोई छह, महाराजगंज पांच, फतेहपुर एक, जालौन एक, बलरामपुर तीन, भदोही दो, झांसी चार, चित्रकूट सात, मैनपुरी सात, फर्रुखाबाद तीन, उन्नाव एक, बागपत छह, औरैया चार, श्रावस्ती नौ, चंदौली दो, शाहजहांपुर चार और कुशीनगर एक हैं।

प्रदेश में आए किसी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक |

प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में किसी अन्य राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा 30 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आए हैं। आशा बहुएं अब तक 16 लाख 86 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग कर चुकी हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में 1455 श्रमिकों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इनके नमूने लेकर जांच की जा रही है

प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 पूल वाले 1237 पूल लिए गए हैं। इनमें 201 पूल में पॉजिटिव नमूने पाए गए। 10-10 नमूने  वाले 98 पूल लिए गए। इनमें 20 पूल में पॉजिटिव नमूने पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 13 हजार 388 टेस्टिंग हुई हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें