संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। नोटबंदी कि मुद्दे पर विपक्ष ने आज संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने मार्च निकाला। इस मार्च में टीएमसी, आम आदमी पार्टी और नेशनल कॉफ्रेंस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। वहीं, राज्यसभा का भी हंगामेदार आगाज हुआ।
- केन्द्र के नोटबंदी के फैसले पर आज राज्यसभा में चर्चा के दौरान सांसद रामगोपाल यादव ने तीखा हमला बोला।
- वैसे तो रामगोपाल यादव पार्टी और पद से निष्कासित किये जा चुके हैं।
- इसके बाद भी आज राज्यसभा की कार्यवाही में उन्होंने सपा का पक्ष रखा।
- रामगोपाल ने कहा कि गांव और छोटे शहरों में लंबी लाइने लगी हुई है।
- नोट बंद करने के फैसले से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- सिर्फ पीएम की मां ही नहीं, बल्कि हर मां की आज यही हालत है।
- रामगोपाल ने कहा कि भष्ट्राचारी और रिश्वतखोर कहीं भी लाइन में नहीं है।
- उन्होंने आरोपर लगाया कि किसी ना किसी स्तर पर बहुत बड़ा घपला हुआ है।
- देश में 10 से 12 प्रतिशत लोगों के पास ज्यादा पूंजी है लेकिन वे लाइन में नहीं हैं।
किसान बेहालः
- सपा सांसद ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से देश के किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- नई फसल की बुआई का वक्त है लेकिन किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- अचानक नोट बंद कर देने से किसान बीज और खाद नहीं खरीद पा रहा है।
- रामगोपाल ने कहा कि मेरा 10 बोरा आलू रखा है, जो अब सड़ रहा है।
- नोटबंद होने से वह आलू नहीं बिक पा रहा, कोई खरीददार नहीं मिल रहा है।
- देश का किसान सैकड़ों करोड़ की सब्जियां फेंकने को मजबूर हो गया है।
- खरीददार ना होने से सब्जियां सड़ रही हैं।
- मजदू भुखमरी के कगार पर है और फैक्ट्री के मालिक परेशान है।
- केन्द्र के इस फैसले से चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है।