समाजवादी पार्टी के 2 एमएलसी ने आज अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। इनमें सबसे ज्यादा चौंका देने वाला नाम बुक्कल नवाब का है। बुक्कल नवाब को सपा से दूसरी बार एमएलसी बनाया गया था। बीते दिनों ईद पर अखिलेश यादव से वे मिले भी थे मगर उन्होंने कुछ नहीं बताया था। अब हम आपको सपा के पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब के बारे में विस्तार (corruption charges) से बताएँगे।
बुक्कल पर है कई आरोप :
- बुक्कल नवाब द्वारा गोमती की जमीन को अपना बता 8 करोड़ ऐंठने की बात पता चली थी।
- सरकारी जमीन को अपना बताने के लिए बुक्कल नवाब ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये.
- इस मामले की जाँच के लिए न्याय विभाग ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा हुआ था।
- नगर विकास मंत्री को लिखे पत्र में पूरे मामले की सीबीआई जाँच कराने की मांग की गई थी।
- इस मामले पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि अभी फाइल उनके पास नहीं आई थी.
- उनके पास फाइल आने पर वो विचार करेंगे कि इसकी जाँच किस एजेंसी को सौंपी जाये।
- गौरतलब है कि हाई-कोर्ट के निर्देश पर बुक्कल नवाब के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
- सपा के पूर्व एमएलसी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों के जरिये मुआवजा लेने का मामला दर्ज है.
- बुक्कल नवाब को समाजवादी पार्टी ने दूसरी बार MLC बनाया था।
- लखनऊ के कथित नवाब परिवार से बुक्कल नवाब ताल्लुक रखते है।
- अब तक बुक्कल नवाब पर भ्रष्टाचार की 3 FIR हो चुकी है।
- इसके अलावा पूरे लखनऊ में बुक्कल की 3 अवैध बिल्डिंग बनी हुई है।
- अपने किये इन्हीं भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए बुक्कल नवाब बेचैन हैं।
- माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से बुक्कल ने इस्तीफा दिया है।
- बुक्कल को लेकर BJP ने भी अब तक कोई आश्वासन नहीं दिया है।