उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर एक विवादित बयान दिया है। राजभर ने कहा कि सवा सौ करोड़ की आबादी में सौ करोड़ लोगों के खून में भ्रष्टाचार है, जिसे सुधारने में समय लगेगा। बनारस हादसे में डिप्टी सीएम और सीएम खुद पहुंचकर कार्रवाई की है। हमारे देश के प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं। कोर्ट के आदेश के पालन में प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्री सरकारी बंगला खाली कर रहे हैं।

यूपी के हमीरपुर के जिला मुख्यालय में एक जन भागीदारी आंदोलन मंच सम्मेलन में भाग लेने आए ओम प्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में दिल्ली, गुजरात, आंध्र प्रदेश और केरल की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में अपराध कम हैं। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में हुआ यह सम्मेलन पिछड़ा वर्ग और दलितों के लिए आयोजित किया गया था। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि सीएम अपने विवेक से काम नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के पंचम तल पर कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो उनके इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं और वे उन्हीं की सलाह पर ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये अधिकारी अखिलेश यादव और मायावती को ले डूबे, उसी तरह से योगी को भी ले डूबेंगे।

ये भी पढ़ें- 10 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला होटल मालिक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मरा बुजुर्ग पुलिस पहुंचते ही अस्पताल में हो गया जिंदा

ये भी पढ़ें- ग्लोब मेडिकेयर अस्पताल में लगी आग, मरीज कूदकर भागे

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सभासद के पुत्र की दबंगों ने की पीट-पीटकर हत्या

ये भी पढ़ें- अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले इंडिगो की फ्लाइट का इंजन फेल

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के विरोध में कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- बलात्कार के बाद 14 साल की लड़की बनी मां, आरोपी ने कराया गर्भपात-वीडियो

ये भी पढ़ें- नोएडा SOG के 16 जवान लाइन हाजिर, पैसों के बंटवारे पर भिड़ने का आरोप

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें