Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: महत्वाकांक्षी योजना मूल उद्देश्य से भटक कर चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

Corruption in Swachh Bharat toilet construction scheme

Corruption in Swachh Bharat toilet construction scheme

एक ओर सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा करके स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाए जाने के लिए कटिबद्ध दिखाई दे रही है वहीं ग्राम प्रधानों की कमाऊ खाऊ नीति के चलते केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अपने मूल उद्देश्य से भटक कर के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए कागज़ी खानापूर्ति:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में विकास खंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ओडीएफ घोषित ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण ठेकेदारों द्वारा घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करके किया जा रहा है.

किसी ग्राम पंचायत में मकान की दीवार के सहारे शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है तो कहीं पर दो टैंकों के स्थान पर महज एक टैंक बना कर के सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए कागजी खानापूर्ति की जा रही है.

जिसका ज्वलंत उदाहरण ग्राम पंचायत पंजरौली के मजरे तूलीपुर है.

जहां पर कई स्थानों पर मकान की दीवार के सहारे साइड की सिर्फ दो दीवारें उठाकर के सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ाए जाने की कवायद चल रही है।

गुणवत्ता पर भी सवाल:

वहीं इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि 8 बालू के अनुपात में 1 सीमेंट तथा घटिया किस्म के पीले ईटों के द्वारा शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें मौरंग की मात्रा नगण्य होती है. इसके कारण इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहे हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि जो शौचालय बन रहे हैं, उनमें छत के नाम पर 1 इंच के बिना सरिया के दो पटरे बना करके रख दिए जाते हैं. जिन के बीच का गैप भी नहीं बंद किया जा रहा है.

टैंकों पर रखे जाने वाले ढक्कन भी मानक विहीन होते हैं, जो उठाते ही अक्सर टूट जाते हैं.

वहीं घर के बच्चे भी इन मानक विहीन शौचालयों में जाने से गुरेज़ कर रहे हैं कि पता नहीं कब ये ढह जाएं और वे चोट खा जाए.

कितने दिन टिकेंगे ये शौचालय?

इस प्रकार से क्षेत्र में बन रहे मानक विहीन शौचालय कितने दिनों तक टिकाऊ होंगे इसका उत्तर तो सिर्फ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते हैं ।

क्षेत्र के किशुनदासपुर, पंजरौली, बनौक, शहरी श्याम नगर, करोरा, मरकामऊ, सोधवा, नामीपुर, सिरौली, हजरतपुर, अलीनगर, रसूलपुर, डूड़ी, मोहिद्दीनपुर और मदारपुर समेत पूरे तहसील क्षेत्र में मानक विहीन घटिया सामग्री से शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है.

कस्बा बदोसराय में बन रहे शौचालयों के संबंध में ज्योति गुप्ता ने शिकायत भी शासन से की थी, जिसके जांच भी हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा।

बोले जिम्मेदार:

इसके संबंध में विकास खंड सहायक अधिकारी हरिशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसा मामला यदि पाया जाता है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

Related posts

क्वीन मेरी अस्पताल में बच्चा पैदा होने पर जबरन पैसा वसूलते हैं गार्ड

Sudhir Kumar
7 years ago

निजी चिकित्सक के बेटे ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर, खीरो थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लोक निर्माण विभाग में हुए 15 तबादले, 10 अधीक्षण अभियंताओं के हुए तबादले, 5 मुख्य अभियंताओं के भी हुए तबादले।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version