Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संभल: मायके से दहेज़ न लाने के कारण पत्नी को दिया तीन तलाक़

जनपद संभल के नखासा थाना इलाके में महिला के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दो लाख रूपय मांग करने पर महिला के मायके वालों के द्वारा मांग पूरी नहीं करने पर पति द्वारा महिला को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला को मारपीट कर ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से बाहर निकाल दिया महिला ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई और इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।

बैंक से लोन ले के दहेज़ में दी थी गाडी:

दरअसल नख़ासा थाना इलाके के खग्गू सराय निवासी मोबिन ने अपनी बेटी नजराना की शादी थाना इलाके के मोहल्ला नखासा में हबीब के साथ की थी। मोबिन ने बेटी की शादी में ससुरालियों की मांग के अनुसार दहेज में बैंक से लोन लेकर गाड़ी दी थी और ससुराल पक्ष के लोगों की मांग भी पूरी की थी। जिसके बाद से नजराना अपने पति हबीब के साथ ससुराल में 1 साल तक शांति से रहती रही। लेकिन शादी के 1 साल बात से नजराना के पति हबीब ने पत्नी नजराना से अपने पिता से पैसे लाने की मांग की तो नजराना कुछ रूपए पिता से ले आई।

शादी के बाद भी जारी रखी पैसों की मांग:

उसके बाद आगे भी नजराना के पति ने पैसों की मांग की तो एक बार फिर महिला अपने पिता से घर के खर्चे के लिए पैसे लेकर वापस आ गई। लेकिन पिछले 1 साल से महिला का पति  लगातार पत्नी को घर से दहेज में कुछ नहीं मिलने की बात कहकर प्रताड़ित कर रहा था और अक्सर पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। लेकिन महिला अपने परिजनों को बताने के बजाय चुपचाप मुंह बंद करके किसी तरह घर में रह रही थी।

घर बनवाने के लिए माँगा 2 लाख:

लेकिन पिछले दिनों हबीब ने घर का निर्माण कार्य शुरू कराया तो पत्नी नजराना से निर्माण कार्य में पैसों की जरूरत की बात कह कर एक बार फिर मायके से 2 लाख रुपए लाने की मांग की। नजराना ने इस पर दो टूक पैसे लाने की बात पर मना कर दिया। नजराना का पति 2 लाख रुपए की मांग पूरी नही होने पर घर से निकालने की धमकी देकर पिछले कई दिनों से पत्नी को ब्लैकमेल भी कर रहा था। लेकिन जब शुक्रवार को पत्नी नजराना मायके से पैसे नहीं लाने की जिद पर अड़ी तो पति हबीब ने पत्नी के साथ मारपीट शुरु कर दी और उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद महिला के पति हबीब ने पत्नी नजराना को शुक्रवार शाम को तलाक तलाक तलाक कहकर तीन तलाक दे दिया और इसके बाद महिला को घर से निकाल दिया।

पैसे न लाने पर दिया 3 तलाक:

महिला अपने 8 महीने के बेटे को लेकर मायके पहुंची और परिजनों को पति द्वारा तीन तलाक देने की आपबीती घटना बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना नखासा थाना पुलिस को दी लेकिन जब नखासा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो परिजनों ने महिला को तीन तलाक देने की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।

पीडिता का बयान:

तलाक पीड़िता नजराना का कहना है कि उसका पति पिछले काफी समय से पैसे लाने के लिए बार बार उसको परेशान करता था और अब वह 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था लेकिन अब उसके मां बाप के पास इतने पैसे नहीं थे तो साफ मना कर दिया। इसलिए आज उसने पहले मारपीट की और उसके बाद तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया।  तलाक पीड़ित महिला नजराना का कहना है कि “उसका 8 महीने का बच्चा है लेकिन पति ने आज तक एक बार भी कोई खर्चा नहीं दिया लेकिन अब वह इंसाफ चाहती है।”

कानपुर: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से घरों में घुसा पानी

Related posts

जानें किस जिलें के कोतवाली प्रभारी और एक चौकी इंचार्ज हुऐ सस्पेंड

Desk
2 years ago

खेत में काम करने जा रही किशोरी के साथ गॉव के दबंगों ने किया सामूहिक बलात्कार, सभी दबंग घटना को अंजाम देकर फरार, पुलिस ने खाना पूर्ति कर छेड़खानी का मामला किया दर्ज, किशोरी और उसका परिवार न्याय पाने को दर दर रहा है भटक, मामला थाना सुमेरपुर के बरुआ गांव का।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फैजाबाद: जेल में कैदी के जन्मदिन मनाने के मामले में जेलर दोषी- मंत्री जय कुमार

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version