लखनऊ से एक नई कवायद शुरू की जा रही है. अब देश के हर विमान पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नजर रखी जाएगी. इसके लिए आइएसीसीएस प्रणाली की शुरुआत की गयी हैं.
एयर फोर्स स्टेशन मेमौरा में लगी IACCS प्रणाली
देश के हर विमान पर अब राजधानी लखनऊ अपनी नजर बना कर रखेगा. इस तकनीक के जरिये वक्त रहते हवाई खतरे की जानकारी पहले से हो सकेगी. जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए आइएसीसीएस प्रणाली का उद्घाटन बीते दिन बक्शी का तालाब स्थित वायु सेना स्टेशन मेमौरा में किया गया.
एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने किया उद्घाटन:
एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायु कमान एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बीकेटी स्थित वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आइएसीसीएस प्रणाली का उद्घाटन किया। बता दें कि इस प्रणाली को भारतीय वायु सेना में साल 2009 में शामिल किया गया था।
मध्य वायु कमान में पहली बार शामिल आइएसीसीएस प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है। इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है। इस नेटवर्क में भू-आधारित, हवाई सेन्सर तथा मिसाइल सिस्टम शामिल है।
खतरे की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी:
एस प्रणाली सभी वायु रक्षा संसाधनो के साथ विविध रडार सेन्सर और मिसाइल प्रणाली को एककृत कर उसे वास्तविक समय के अनुसार संचालित करती है।
किसी भी प्रकार के हवाई खतरे की जानकारी विस्तृत रूप मे अवगत कराती है। इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के चेयरमेन तथा मनेजिंग डाइरेक्टर एमवी गौतम व अग्रिम मुख्यालय मध्य वायु कमान के एओसी एयर वाइस मार्शल एबी गुप्ता मौजूद रहे।
क्या है खासियत:
पूरी तरह स्वदेशी प्राणाली है.
इस प्रणाली को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है.
पहली बार मध्य वायु कमान ने शामिल किया है.
इसमें भू-आधारित, हवाई सेन्सर और मिसाइल सिस्टम शामिल है।
ये प्रणाली वक्त रहते हवाई खतरे की जानकारी देगी.