देश का सबसे खूबसूरत हाईकोर्ट बनकर तैयार हो गया है। यह खूबसूरत हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार हुआ है।

high-court_gmti-ngr
high-court_gmti-ngr

देश के सबसे खूबसूरत हाईकोर्ट का उद्घाटन 19 मार्च को होगा। इस हाईकोर्ट के उद्घाटन की समय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, गवर्नर राम नाईक, पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी, सीएम अखिलेश यादव और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ प्रमुख गेस्ट के रूप में उपस्थित होंगें। आइये जानते है कि क्यों इस हाईकोर्ट को देश का सबसे सुन्दर हाईकोर्ट कहा जा रहा है-

  • हाईकोर्ट के जजों को तनाव मुक्त रखने के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर की व्यवस्था परिसर में ही की गई है।
  • इस बिल्डिंग की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे जिस तरफ से देखा जाएगा उसी तरफ बिल्डिंग का फ्रंट दिखाई देगा।
  • हाईकोर्ट रूम में ज्यादातर लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है।
high-court_gmti-ngr
high-court_gmti-ngr
  • हाईकोर्ट रूम को उसी तरह से बनाया गया है, जिस तरह लोग टीवी में देखते आए हैं।
  • हाईकोर्ट रूम का लुक पुराना है, लेकिन इंटीरियर आधुनिक तकनीकी पर बनाया गया है।
  • कोर्ट परिसर में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले जिम की भी व्यवस्था की गयी है।
  • हाईकोर्ट रूम की लाइब्रेरी में करीब एक लाख किताबें होंगी।
high-court_gmti-ngr
high-court_gmti-ngr
  • हाईकोर्ट का पूरा परिसर वाईफाई से लैस होगा।
  • हाईकोर्ट परिसर में तीन हजार कारों के पार्किंग की सुविधा है।
  • हाईकोर्ट में जज, वकील और पब्लिक तीनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा है।
  • हाईकोर्ट की बिल्डिंग को बलुआ पत्थर से बनाया गया है। जिसे चुनार और राजस्थान से मंगाया गया है।
  • ये मिट्टी 150 साल तक खराब नहीं होती।
  • स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर के. के. अस्थाना ने बताया कि, ये बिल्डिंग क्लासिकल और मॉर्डन दोनों ऑर्किटेक्चरल का खूबसूरत नमूना है।
high court lucknow
high court lucknow
  • देश में अब तक इससे बड़ा और खूबसूरत हाईकोर्ट अभी तक कहीं नहीं बना है।
  • हाईकोर्ट में इस तरह से रास्ते बनाए गए हैं कि जज और वकीलों का आमना-सामना न हो।
  • हाईकोर्ट परिसर को बाहर से देखने पर संसद भवन जैसा लुक दिया गया है।
  • हाईकोर्ट परिसर की बनी इस बिल्डिंग की डिजाइन को किसी से कॉपी नहीं किया गया है।
  • हाईकोर्ट परिसर 40 एकड़ के एरिया में बना है। हाईकोर्ट परिसर को 3 फ्लोर में बनाया गया है।
  • ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रार ऑफिस के साथ कोर्ट के दूसरे ऑफिस होंगें।
High Court Of Lucknow
High Court Of Lucknow
  • फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर कोर्ट रूम बनाए गए हैं।
  • जज के मूवमेंट के लिए बने रास्ते पर कहीं भी पब्लिक रूट को क्रॉस नहीं करते।
  • जज बिना पब्लिक को दिखे कोर्ट रूम में दाखिल हो सकते हैं।
  • बैंक, रिजर्वेशन काउंटर, डिस्पेंसरी, पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन, फॉयर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं बिल्डिंग के अंदर ही होंगी।
  • कोर्ट परिसर में यूपी का सबसे बड़ा फंक्शन हॉल बनाया गया है।
  • जिसे 20 हजार वर्ग फीट में बनाया गया है।
  • हाईकोर्ट बिल्डिंग में अब तक 1400 कमरे बनाए गए हैं, इतने ही कमरे अभी और बनाए जाने हैं।
  • हाईकोर्ट बिल्डिंग में 57 कोर्ट बने हैं। इसमें 55 छोटे कोर्ट और 2 बड़े कोर्ट बनाए गए हैं।
  • कोर्ट में 69 चैंबर बनना बाकी है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें