Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज हुआ जालसाजी का केस

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे दिया था। जिसके बाद पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है। अब्दुल्ला के नामांकन कराने के साथ ही उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर किया था नामांकन पत्र दाखिल

दरअसल आजम खान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे अब्दुल्ला को स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी बनाया था। बसपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान का आरोप है कि अब्दुल्ला ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया था और शपथ पत्र भी झूठा था। उसके साथ जो पैन कार्ड लगाया गया था वह भी गलत था। वहीं जब इस मामले में जांच हुई तो पता चला कि उनके आरोप सही है। उनके मुकाबले बसपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नवेद मियां ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दाखिल की थी कि अब्दुल्ला की उम्र 25 साल से कम है। तब अब्दुल्ला ने लखनऊ के एक अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र दाखिल किया, जिसमें उनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी। नवेद मियां ने इसी जांच को आधार बनाकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिस कारण अब्दुल्ला और उनके पिता आजम के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

जांच में पाए गए सही आरोप

अदालत में यह मुकदमा विचाराधीन है, लेकिन इसी बीच पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने भी अब्दुल्ला के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से शिकायत कर दी। जिसमें कहा गया कि अब्दुल्ला ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। शपथ पत्र भी झूठा है उसके साथ जो पैन कार्ड लगा है, वह भी गलत है। इस पर जांच पड़ताल कराई गई तो उनके आरोप सही पाए गए।

ये भी पढ़ेंः 2019 के लोकसभा चुनाव में कई भाजपा सांसदों का कट सकता है टिकट

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में भी खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं और उपकरण

Related posts

बसपा ने सदन में उठाया डेंगू का मुद्दा!

Kamal Tiwari
7 years ago

ग़ाज़ीपुर-मरीजों की जान से खेल रहे हैं अस्पताल के कर्मचारी

kumar Rahul
7 years ago

कुल संपत्ति 136 करोड़, पूर्व मुख्यमंत्रियों को फिर भी चाहिए सरकारी बंगला!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version