Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहन को अश्लील फोटो और मैसेज भेजने के आरोप में फुफेरा भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां डिजिटल युग में रिश्ते को शर्मसार एक युवक ने किया है।युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसका फुफेरा भाई सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। भदोखर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही थी।

प्रभारी निरीक्षक भदोखर थाना राजकुमार पांडेय ने बताया की पिछली 17 दिसंबर 2018 को थाना क्षेत्र के मुंशीगंज मार्केट में रहने वाले विनीत कुमार (बदला हुआ नाम) ने तहरीर देकर बताया कि दीपक अग्रहरि पुत्र शिव प्रसाद अग्रहरी निवासी इंदिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली जोकि (पीड़ित की बुआ का लड़का है) द्वारा उसकी बहन जिसका 2 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप से अश्लील मैसेज व एडिटेड फोटो भेजता है तथा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज चैटिंग व एडिटेड फोटो अपने साथ लगा कर बदनाम कर रहा है।

पीड़ित की बहन द्वारा व्हाट्सएप नंबर बंद करने के बाद फर्जी फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट कर बदनाम करने लगा है। शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इस तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। शनिवार को थाना प्रभारी ने मुख्य आरक्षी अनिल कुमार दीक्षित, अमरीश पाठक और आरक्षी चालक वीरेंद्र कुमार यादव के साथ मिलकर अभियुक्त के आवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की गई है।

इनपुट- देवेश वर्मा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

HC में टली शियाट्स मामले की सुनवाई, 18 को होगी अगली सुनवाई!

Mohammad Zahid
7 years ago

विधानसभा के नए सदस्यों का आज का कार्यक्रम, सीएम रहेंगे मौजूद!

Sudhir Kumar
7 years ago

छात्रवृत्ति की जगह नेत्रहीन बच्चों को मिल रही अफसरों की लताड़

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version